लाल झंडा ने जनता को लूटने का काम किया: स्मृति ईरानी

धनबाद । केंद्रीय मंत्री महिला एवं बाल कल्याण स्मृति ईरानी ने यहां जनसभा में लाल झंडे पर जमकर प्रहार किये। उन्होंने लोगों को बंगला भाषा में भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि निरसा में आजतक लाल झंठा ने क्या किया है ? जो अब करेगा। सिर्फ और सिर्फ निरसा की जनता को लूूटने का काम किया और भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार ने गरीबों को बसाने का काम किया। उन्होंने सरकार की शौचालय, प्रधान मंत्री अवास योजना, हेल्थ इंंश्योरेंस आदि संचाालित योजनाओं को गिनाते हुये भाजपा उम्मीदवार को जिताने की अपील की।

इससे पूर्व निरसा पोद्दार डीह स्थित राज ग्राउंड पर निरसा से भाजपा उम्मीदवार अपर्णा सेनगुप्ता ने मंत्री स्मृति ईरानी का स्वागत किया। राज ग्राउंड से वाहनों की रैली निकाली गई। जुलूस के साथ स्मृति ईरानी भी पाडा होते हुए निरसा चौक गाउंड पर पहुंची। जनसभा में  प्रदेश प्रमुख गनेश मिश्रा, जय प्रकाश सिंह, संजय सिंह, जगरनाथ सिंह, दिपा दास, दुर्गा देवी के अलावा बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

This post has already been read 8450 times!

Sharing this

Related posts