यूक्रेन सम्मेलन में पुतिन और जेलिंस्की के बीच बातचीत में प्रगति, लेकिन समाधान अभी भी दूर

पेरिस। रूस के नेता व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के अपने समकक्ष व्लादिमीर जेलिंस्की के साथ सोमवार को पेरिस में अयोजित सम्मेलन में पहली बार आमने-सामने की बातचीत की। दोनों ही नेताओं के बीच यूक्रेन संघर्ष को कम करने के लिए कई कदम उठाने पर सहमति बनी लेकिन वार्ता पांच साल से चल रहे इस संघर्ष को खत्म करने की दिशा में किसी नतीजे पर नहीं पहुंची। फ्रांस के राष्ट्रपति भवन एलिसी पैलेस में मास्को समर्थित अलगाववादी और यूक्रेन बलों के बीच पूर्वी यूक्रेन में चल रहे संघर्ष को समाप्त करने के लिए दोनों ही नेताओं के बीच आठ घंटे तक बातचीत चली। बातचीत में हुई प्रगति की मेजबान फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों और जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल ने प्रशंसा की है। इस बातचीत के परिणाम को पुतिन ने पूर्वी यूक्रेन में संघर्ष खत्म करने की दिशा में ‘महत्वपूर्ण कदम’ करार दिया है।

This post has already been read 5979 times!

Sharing this

Related posts