दोहा। कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी रियाद में खाड़ी देशों के मंच खाड़ी सहयोग परिषद शिखर सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे। सरकारी मीडिया ने मंगलवार को यह खबर दी। इससे दोहा और सऊदी नीत जीसीसी के बीच मेल मिलाप की उम्मीद खत्म हो गईं अल थानी ने प्रधानमंत्री अब्दुल्ला बिन नासिर बिन खलीफ अल-थानी को शिखर सम्मेलन में कतर के शिष्टमंडल का प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेदारी सौंपी है।
This post has already been read 6373 times!