गोरखपुर : पिछले एक महीने से लगातार प्याज की कीमतों में इजाफे के चलते अब लोग इसकी लूटपाट भी करने लगे हैं। गोरखपुर से खबर है कि टीडीएम तिराहे के पास बाइक सवार तीन बदमाश एक बोरी में रखे 50 किलो प्याज लूटकर फरार हो गए। लूटा गया
प्याज मंडी के फिरोज अहमद थोक व्यापारी की दुकान से रिक्शे से दो होटलों में जा रहा था।
रिक्शेवाले ने बताया कि वह जब टीडीएम तिराहे के पास से निकला तो बाइक पर आए तीन बदमाश उसकी रिक्शे में रखी बोरी ले भागे। बोरी में 50 किलो प्याज थी।लूटपाट की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है।
कानपुर, नासिक के प्याज कारोबारियों पर कसा शिकंजा
उधर, प्याज की कालाबाजारी करने वाले कारोबारियों पर डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआई) ने शिकंजा कस दिया है। नासिक और कानपुर के कुछ प्याज कारोबारियों को चिन्हित करके जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है। जल्द ही गिरफ्तारी की जा सकती है।
नौतनवां-महराजगंज से 3600 कुंतल प्याज नेपाल भेज दी गई। इस मामले में डीआरआई ने नौतनवां के प्याज कारोबारी सन्नी मद्भेशिया को गिरफ्तार किया था। अब रेवन्यू इंटेलीजेंस के अफसरों ने गलत तरीके से नेपाल और बिहार प्याज भेजने वाले कारोबारियों को निशाने पर लिया है।
सूत्रों के मुताबिक प्याज की महंगाई की वजह से कालाबाजारी बढ़ी है। इसमें प्याज के कई बड़े कारोबारियों की संलिप्तता उजागर हुई है। अब एक-एक कारोबारी के प्याज के स्टॉक की जांच कराई जा रही है। दस्तावेजों का मिलान करके रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
This post has already been read 6559 times!