झारखंड चुनाव : तमाड़ और मांडर विधानसभा क्षत्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी

रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव के तहत रांची जिले के तमाड़ और मांडर विधानसभा क्षत्रों में शनिवार को मतदान जारी है। सभी मतदान केन्द्रों पर सुबह से मतदान प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है। सभी मतदान केन्द्रों पर मतदानकर्मी अहले सुबह तक पहुंच गये। इसके बाद मॉक पोल कराई गयी। सभी चुनावी प्रक्रिया समय से शुरू कराई गयी है। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की चाक चौबंद तैयारी के बीच भयमुक्त, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान जारी है।

अब तक के मिले आंकड़े के अनुसार तमाड़ विधानसभा क्षेत्र में 13.95 और मांडर विधानसभा क्षेत्र में 14. 82 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिला समाहरणालय स्थित सेंट्रल कंट्रोल रूम से जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त राय महिमापत रे की अगुवाई में सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग के जरिए पैनी नज़र रखी जा रही है। चुनाव प्रक्रिया संबंधित पल-पल की जानकारी ली जा रही हैं। वरीय पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता भी चुनाव प्रक्रिया की पूरी गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखे हुए हैं। मतदान सुबह 7 बजे से सायं 3 बजे तक होना है।  जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी मतदाताओं से पहले मतदान फिर जलपान करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि समय रहते सभी मतदाता अपने-अपने संबंधित मतदान केंद्र पर पहुंचकर अवश्य मतदान करें। 

This post has already been read 6721 times!

Sharing this

Related posts