नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना भाव शुक्रवार को 26 रुपये गिरकर 38,895 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। वहीं चांदी में 52 रुपये का सुधार देखा गया। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरेट वाले हाजिर सोने का भाव 26 रुपये गिर गया। इसकी प्रमुख वजह रुपये में डॉलर के मुकाबले नरमी रहना है। दिन में कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया करीब 10 पैसे गिर गया।
बृहस्पतिवार को सोने का भाव 38,921 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि शुक्रवार को चांदी भाव में 52 रुपये की तेजी दर्ज की गयी। यह 45,547 रुपये प्रति किलोग्राम पर रहा जो बृहस्पतिवार को 45,495 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों के भाव क्रमश: 1,473 डॉलर और 16.88 डॉलर प्रति औंस रहा।
This post has already been read 7085 times!