नाना पाटेकर को क्लीनचिट मिलने के बाद कोर्ट पहुंचीं तनुश्री दत्ता

नई दिल्ली । पिछले साल मीटू के तहत तनुश्री दत्ता ने दिगज्ज एक्टर नाना पाटेकर पर उनसे गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया था। इस केस की सुनवाई अब तक चल रही है। तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाने के बाद ही मीटू मूवमेंट की आग पूरे देश में फैल गई थी।

लेकिन एक बार फिर तनुश्री सुर्खियों में आ गई हैं। तनुश्री ने अभिनेता नाना पाटेकर के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत के संबंध में पुलिस द्वारा दायर ‘बी समरी’ रिपोर्ट का विरोध करते हुए गुरुवार को अदालत के समक्ष एक याचिका दायर की। गौरतलब है कि इसी रिपोर्ट के बाद नाना पाटेकर को क्लीनचिट मिल गई थी।

याचिका में मांग की गई है कि अदालत झूठी रिपोर्ट दायर करने के लिए जांच अधिकारी के खिलाफ अवमानना कार्रवाई शुरू करे। साथ ही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की ओर से अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। याचिका में सभी आरोपियों और जांच अधिकारी का नार्को टेस्ट कराने की भी मांग की गई है। साथ ही अदालत से मुंबई पुलिस की अपराध शाखा को जांच सौंपने का आग्रह किया गया है।

आपको बता दें कि तनुश्री दत्ता ने पिछले साल जो मामला उठाया था, वो दस साल पुराना है, जब वे नाना के साथ फिल्म हॉर्ट ओके प्लीज की शूटिंग के एक गाने की शूटिंग कर रही थीं और तनुश्री का आरोप है कि शूटिंग के दौरान नाना ने उनको गलत तरीके से छुआ। नाना पाटेकर इन आरोपों को नकार चुके हैं।

This post has already been read 5846 times!

Sharing this

Related posts