नई दिल्ली। फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ के स्टार कास्ट कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर फिल्म के रिलीज से एक दिन पहले प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे। इस दौरान प्राइड प्लाजा होटल एयरोसिटी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में तीनों ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया। साथ ही स्टाइलिश लुक में तीनों ने ‘पति पत्नी और वो’ का पोज दिया। अनन्या और भूमि के साथ कार्तिक बीच में खड़े थे। फिल्म में जहां कार्तिक आर्यन ‘चिंटू त्यागी’ का किरदार निभा रहे हैं, वहीं अनन्या पांडे ‘तपस्या’ और भूमि पेडनेकर ‘वेदिका त्रिपाठी’ के रोल में हैं। मुदस्सर अजीज द्वारा निर्देशित “पत्नी और वो’ 6 दिसबंर को रिलीज होने वाली है।
अनन्या ने भूमि के बारे में कहा कि वो सीरियस फिल्म करती हैं तो मुझे लगा कि वह फिल्मों के बारे मे बातें करेंगी और टिप्पणियां देंगी और पकाएंगी, मुझे कार्तिक के साथ लगा था वह बहुत क्यूट है।
भूमि ने कार्तिक के लिए कहा कि मेरा पहला एक्सप्रेशन था कार्तिक फन गॉय और क्यूट है। हमने उसका कॉमिक टाइमिंग इंजाय किया, वो एक महान एक्टर है, वहीं अनन्या के लिए कहा वह बहुत स्वीट, हॉट, हार्ड वर्किंग और मैच्योर है।
कार्तिक ने भूमि के लिए कहा कि मुझे लगा था वह गार्डन रहेंगी, मैं उनसे क्या और कैसे बात करूंगा। मैं नहीं जानता था उनको, लेकिन उनके साथ काम करके मजा आया। जैसा सोचा था उसके बिल्कुल अपोजिट निकलीं। मैं इनके साथ कुछ भी बाते कर सकता हूं। कार्तिक ने अनन्या के बारे में कहा कि वो बहुत शांत होगी और बिल्कुल फनी नहीं होगी, जब हम लोगों ने बातें करना और काम करना शुरू किया तब लगा ऐसा बल्कुल नहीं था।
This post has already been read 6574 times!