नई दिल्ली । उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने मंगलवार को कहा कि विश्व निशक्त दिवस का नाम बदलकर ‘‘दिव्यांग जन दिवस’’ कर देना चाहिए। विश्व निशक्त दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने यह बात कही। इस दौरान उन्होंने दिव्यांगों के सशक्तिकरण की दिशा में हासिल उपलब्धियों और किए कार्यों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी बांटे।
नायडू ने भारत और विश्वभर के लोगों से अपील की कि उनके सुझाव पर विचार करें क्योंकि दिव्यांग लोगों ने साबित किया है कि वे दूसरों के लिए एक मिसाल हैं। उन्होंने यह इच्छा जाहिर की कि विशेष रूप से सक्षम लोगों को सिनेमा हॉल, सभागारों, सार्वजनिक स्थानों और अन्य स्थानों पर जाने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कॉर्पोरेट तथा निजी क्षेत्रों से इस संबंध में एक भूमिका निभाने का आग्रह किया।
This post has already been read 5353 times!