रांची। स्वास्थ्य सचिव डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी ने कहा कि सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 का मुख्य उद्देश्य सभी बच्चों में रोग प्रतिरोधक टीकाकरण सुनिश्चित करना है। इसी उद्देश्य के साथ यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कुलकर्णी सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से सदर अस्पताल में आयोजित सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पूर्ण टीकाकरण से छूटे हुए ऐसे बच्चे के लिए आयोजित है, जिन्होंने या तो टीकाकरण कराया ही नहीं है या टीकाकरण अंतर्गत कोई वैक्सीन छूट गया है। उन्होंने कहा कि झारखंड के सभी सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया है कि जिला, प्रखण्ड और स्वास्थ्य उपकेन्द्र तक इसका समुचित पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण सुनिश्चित किया जाय। अगर किसी भी क्षेत्र में किसी प्रकार की कमी पाई जाती है, तो इसके लिए संबंधित सिविल सर्जन और जिला रिप्रोडक्टिव एंड चाइल्ड हेल्थ ऑफिसर (आरसीएच पदाधिकारी) जिम्मेवार होंगे। उन्होंने कहा कि पर्यवेक्षण सहयोगात्मक होना चाहिए। प्रत्येक जिला के लिए इस कार्यक्रम में समुचित पर्यवेक्षण के लिए राज्य स्तरीय पदाधिकारियों को नामित किया गया है। जिनके देखरेख में यह कार्यक्रम संचालित किया जाना है। इस अवसर पर सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ बिजय बिहारी प्रसाद, नोडल पदाधिकारी अमर कुमार मिश्रा, अमरेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।
This post has already been read 7521 times!