हुसैनाबाद। झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 13 सीटों पर शनिवार को सुबह सात बजे से मतदान जारी है, जो अपराह्न 3 बजे तक चलेगा। वोटरों में उत्साह है और बूथों पर मतदाताओं की अच्छी खासी कतार नजर आ रही है। अभी तक की सबसे ज्यादा मतदाताओं की लंबी लाइन पलामू जिला के हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिली। हुसैनाबाद के हीरासिकनी की बूथ संख्या 235 पर वोटरों की 300 मीटर से ज्यादा लंबी लाइन लगी हुई है। यहां 150 मीटर से ज्यादा लंबी लाइन महिलाओं की है। दिन के एक बजे तक 13 सीटों पर 46.83 फीसदी वोटिंग रिकॉर्ड की गई है। पहले चरण के चनुाव में 189 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें 15 महिला प्रत्याशी हैं। सबसे ज्यादा 28 प्रत्याशी भवनाथपुर सीट पर हैं, जबकि चतरा में सबसे कम सिर्फ 9 प्रत्याशी ही चुनाव लड़ रहे हैं। नतीजे 23 दिसम्बर को आएंगे। अपराह्न एक बजे तक चतरा में 46.21 फीसदी, गुमला में 41.90, बिशुनपुर में 41.39, लोहरदगा में 48.72, मनिका में 45.17, लातेहार में 52.14, पांकी में 45.20, डाल्टनगंज में 45.40, विश्रामपुर में 45.80, छतरपुर में 47.40, हुसैनाबाद में 46.80, गढ़वा में 46.32 और भवनाथपुर विधानसभा सीट पर 53.13 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। इससे पहले गढ़वा में स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, लातेहार विधानसभा सीट से झामुमो उम्मीदवार बैजनाथ राम, चतरा से भाजपा प्रत्याशी जनार्दन पासवान, लोहरदगा से सुखदेव भगत, बिशुनपुर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अशोक उरांव ने घाघरा के बूथ संख्या 208 पर, पांकी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार डॉ. शशिभूषण मेहता, भवनाथपुर में भाजपा के भानु प्रताप शाही और निर्दलीय अनंत प्रताप देव सहित अन्य उम्मीदवारों ने मतदान किया।
चंदवा के बूथ नंबर 312 पर दिव्यांग वोटर को सम्मानित किया गया
लातेहार विधानसभा क्षेत्र के चंदवा प्रखंड के बूथ नंबर 312 में दिव्यांग वोटर को सम्मानित किया गया। लातेहार में 195 नंबर बूथ संख्या पर ईवीएम खराब होने से करीब एक घंटे बाद मतदान शुरू हुआ। हुसैनाबाद में बूथ संख्या 95 खराब होने से एक घंटे तक मतदान बाधित रहा। गुमला के बूथ संख्या 237 पर टॉर्च के जरिए मतदान करवाना पड़ा। हालांकि बाद में बिजली की व्यवस्था कर दी गई।
डालटनगंज के चैनपुर में भाजपा-कांग्रेस समर्थकों में झड़प, केएन त्रिपाठी से पूछताछ जारी, रिवॉल्वर जब्त
डाल्टनगंज-भंडरिया विधानसभा सीट चैनपुर थाना क्षेत्र के कोसियारा केंद्र बूथ के अंदर कांग्रेश उम्मीदवार केएन त्रिपाठी को प्रवेश नहीं करने दिया गया। इससे आम लोग आक्रोशित हो गए और भाजपा-कांग्रेस समर्थकों में झड़प हो गई। त्रिपाठी पर पथराव किया गया। उनकी गाड़ी तोड़ दी गई। इसके बाद त्रिपाठी के समर्थकों ने वहां पहुंचे मीडियाकर्मी के साथ भी मारपीट की। कैमरा तोड़ने का प्रयास किया गया। भाजपा उम्मीदवार आलोक चौरसिया ने त्रिपाठी पर हाथ में सिक्सर (रिवॉल्वर) लहराने का आरोप लगाया। पलामू डीसी और एसपी कांग्रेस उम्मीदवार केएऩ त्रिपाठी से पूछताछ कर रहे हैं। उनकी रिवॉल्वर जब्त कर ली गई है।
लोहरदगा में तीन आईईडी ब्लास्ट, कोई नुकसान नहीं
लोहरदगा के कौवाटांड में देर रात करीब तीन बजे नक्सलियों ने तीन आईईडी ब्लास्ट किया। हालांकि इससे किसी को नुकसान नहीं पहुंचा। कोई हताहत नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि थोड़ी-थोड़ी देर पर तीन आवाज सुनाई दी। घेराबंदी कर पुलिस का सर्च अभियान जारी है।
गुमला में नक्सलियों ने बम से पुल उड़ाया
गुमला जिले के बिशुनपुर प्रखंड के घाघरा से कठठोकवा जाने वाले पुल को नक्सलियों ने बम से उड़ा दिया। माना जा रहा कि लोगों में भय बनाने के मकसद से नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। हालांकि इस हमले की अधिकारिक जिम्मेदारी अब तक किसी ने नहीं ली है। आज 30 नवम्बर को पहले चरण के मतदान में लातेहार, गढ़वा, पलामू, गुमला, लोहरदगा और चतरा जिले की 13 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। ये सभी जिले नक्सली प्रभावित इलाके माने जाते हैं।
नक्सलियों ने मतदाताओं में दहशत पैदा करने के लिए विस्फोट कियाः एडीजी
अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) एवं झारखंड चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था के नोडल अधिकारी मुरारीलाल मीणा ने बताया कि हताश नक्सलियों ने मतदाताओं में भय पैदा करने के लिए बिशुनपुर के बानालाट और वीरानपुर के बीच जंगल में एक पुलिया के निकट यह विस्फोट किया। हालांकि इससे कोई नुकसान नहीं हुआ है। मीणा ने बताया कि सभी 13 विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान जारी है और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है।
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने की मतदान की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के मतदाताओं से बढ़-चढ़ कर मतदान में हिस्सा लेने की अपील की है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का पहला चरण है। सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपना वोट जरूर डालें और लोकतंत्र के पर्व को समृद्ध बनाएं।” मुख्यमंत्री रघुबर दास ने कहा कि आज चुनाव का पहला चरण है। मैं आप सभी से अपील करता हूं कि बड़ी संख्या में मतदान करें। आपका एक-एक वोट राज्य के विकास के लिए महत्वपूर्ण है।
This post has already been read 7495 times!