मेदिनीनगर । हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र में बसपा उम्मीदवार शेर अली के पक्ष में बसपा सुप्रीमो मायावती ने जनसभा कर केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला।बुधवार को यहां उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने चुनावी सभा में कहा कि केंद्र व राज्य में भ्रष्टाचारियों का बोलबाला रहा है। यहां के गरीब गुर्रबा को लोगोंं ने लूटने का काम किया है। एक गरीब का बिना रिश्वत लिये काेेेेई काम नहींं किया जाता।
उन्होंंने कहा कि कुछ गिने चुने पूंंजीपति केंद्र सरकार पर अपना वर्चस्व बनाकर मनमाने ढंग से देेश संचालित करना चाह रहेे हैंं। किंतु उनकी यह तमन्ना यहां की जनता कभी पूर्ण नहींं होने देगी। उन्होंंने कहा कि अगर राज्य में बसपा की सरकार बनी तो गरीबों को पक्केे मकान के अलावा खेताेंं की सिंंचाई के लिए ठाेेेस व्यवस्था करेगी। उन्होंंने कहा कि इस देश में हर जाति के लोग गरीब हैंं। गरीबों का हक लूूटने व देश को विकसित बनाने के बजाये इसे गिरवी रखने का षडयंत्र कभी पूूरा नहीं होने दिया जायेगा। उन्होंंने सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के मंत्र के आधार पर बेहतर सरकार देने का भरोसा दिया। उन्होंंने कहा कि केंद्र सरकार आरक्षण को मंदगति से खत्म करने का प्रयास कर रही है।
जिसे गरीब जनता पूूरा नहींं होने देगी। उन्होंंने कहाकि जब झारखंड अलग नहींं हुआ तब भी यहां के गरीब आदिवासी व अल्पसंख्यक के लोगों को काफी छला गया। उन्होंने कहा कि राज्य गठन के बाद यहां के लोगोंं को आस जगी थी, कि झारखंड अलग हुआ तो अब विकास होगा। किंतु विकास के बदले यहां की सत्ताधारी सरकार ने लूूट कर अपना विकास किया हैै। उन्होंंने विधानसभा चुनाव में दादागीरी खत्म करने के लिये बसपा उम्मीदवार शेर अली को जिताने की अपील की। बसपा उम्मीदवार शेर अली ने कहा कि हुसैनाबाद के लोग का स्नेह प्यार से चुनाव मैदान में काफी सहयोग मिल रहा है।उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद के अनुमंडल मैदान में ऐतिहासिक भीड़ दिखाकर लोगों ने बहन मायावती का स्वागत किया। उन्होंंने कहा कि विकास के लिये पांच साल बहुत हैंं। वे पांंच माह में ही विकास कर दिखायेंगे।
This post has already been read 7718 times!