रामगढ़ । रामगढ़ थाना क्षेत्र के थाना चौक के पास से बाइकर्स गैंग ने बुधवार को एक बीमा एजेंट को लूट लिया। बाइकर्स गैंग ने बीमा कंपनी के एजेंट प्रमोद कुमार साहू से 148000 उड़ाए हैं। इस घटना की पुष्टि करते हुए रामगढ़ थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि बीमा कंपनी के एजेंट प्रमोद कुमार साहू थाना चौक के पास स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा से पैसे निकालने आए थे। यहां उन्होंने अपने खाते से 148000 निकाले।
इसके बाद वे रुपयों से भरा बैग लेकर बैंक के बाहर सड़क के किनारे अपनी स्कूटी स्टार्ट करने लगे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो लोग वहां पहुंचे और रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग निकले। प्रमोद कुमार साहू ने बाइकर्स गैंग का पीछा भी किया और वैष्णो देवी मंदिर के रास्ते से झंडा चौक तक उन्हें देखा भी।
उसके बाद भीड़ का फायदा उठाकर बाइक पर सवार दोनों लुटेरे भाग निकले। इसके बाद प्रमोद कुमार साहू थाने पहुंचे और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है। इसके अलावा बाइकर्स गैंग के सदस्यों को पकड़ने के लिए छापेमारी भी जारी है।
This post has already been read 5938 times!