महाराष्‍ट्र में सियासी उलटफेर : येदियुरप्पा ने कहा, अन्य राजनीतिक दलों का कोई भविष्य नहीं

बेंगलुरु । महाराष्‍ट्र में शनिवार को हुए सियासी उलटफेर पर नेताओं के बयानों का दौर जारी है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने इस सियासी उलटफेर पर कहा कि एनसीपी ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए भाजपा के साथ हाथ मिलाया, क्योंकि उसने महसूस किया कि देश में अन्य राजनीतिक दलों का कोई भविष्य नहीं है।
उन्होंने कहा कि राकांपा नेता अजीत पवार ने सरकार बनाने की आवश्यकता को महसूस किया और पार्टी के साथ हाथ मिलाया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस एक अच्छे प्रशासक हैं और उम्मीद है कि उनकी सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। 

उल्लेखनीय है कि शिवसेना ने भाजपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था लेकिन सत्ता के लिए गठबंधन से बाहर चली गई।मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने उप मुख्यमंत्री लक्ष्मण सवदी के सरकार के पूर्ण कार्यकाल तक पद पर बने रहने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इसके बारे में किसी आशंका की जरूरत नहीं है।

येदियुरप्पा ने आज अथनी और कागवाड विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार किया। भाजपा की राज्य इकाई एकजुट होकर चुनाव लड़ रही है और सभी 15 सीटों पर जीत हासिल करेगी।उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं के जीत के दावे लोकसभा चुनाव परिणामों की तरह होंगे, जब पार्टी राज्य में सिर्फ एक सीट जीत सकी थी।

This post has already been read 6158 times!

Sharing this

Related posts