नई दिल्ली । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने केंद्र सरकार के देशभर में राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) लागू करने के कदम का स्वागत किया है। एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री आशीष चौहान ने गुरुवार को सभी राजनीतिक दलों से मांग की है कि वह दलगत राजनीति से ऊपर उठकर व्यापक राष्ट्रीयहित को ध्यान में रखते हुए इसका समर्थन करें।
उन्होंने देशभर में सक्रिय सामाजिक, धार्मिक और छात्र समुदाय का आह्वान किया है कि पूरे भारत में एनआरसी के मुद्दे पर व्यापक समाज का जागरण करते हुए राष्ट्र की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत बनाएं। चौहान ने कहा कि एबीवीपी लंबे समय से पूरे देश में एनआरसी लागू करने की मांग के लिए संघर्षरत थी। निश्चित रूप से एनआरसी के पूरे देश में लागू होने से विभिन्न दृष्टिकोणों से महत्वपूर्ण सुधार की संभावनाएं हैं।
चौहान ने कहा है कि असम में एनआरसी के संदर्भ में एबीवीपी सत्यापन की जिन त्रुटियों की ओर सरकार का आकर्षित करना चाहती थी उस समस्या का समाधान भी इस निर्णय से संभव हो पाया है। सरकार के इस निर्णय का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्वागत करती है।
This post has already been read 5962 times!