वाहन जांच के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

दुमका । विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सघन वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस को एक कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद मिली है। हालांकि इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ने बरामद शराब जब्त कर छानबीन शुरू कर दी है।बुधवार की देर शाम एक कार से विभिन्न ब्रांडों की लगभग छह पेटी के साथ 180 एमएल के 94 शीशी शराब बरामद हुई है। एफएसटी टीम के द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी।जांच के दौरान एक सफेद कार काफी तेजी गति से रानेश्वर की तरफ से आ रही थी, जिसे चेंकिग टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया।

लेकिन कार चालक और तेजी से गाड़ी भगाने लगा। संदेह होने पर वाहन चेंकिग टीम द्वारा गाड़ी का पीछा किया तो कार का चालक आईबी बंगले के पास जाकर कार को खड़ी कर वहां से भाग गया। वाहन जांच टीम को ग्रमीणो द्वारा सूचना मिली कि एक सफेद रंग की कार आईबी बंगला के पास खड़ी है। टीम द्वारा पुछताछ किए जाने पर पता चला कि उक्त वाहन का चालक तेजी से कार चलाकर आया और खड़ी कर वहां से भाग गया। पुलिस ने कार की जांच कर अवैध शराब बरामद की।

This post has already been read 10071 times!

Sharing this

Related posts