हजारीबाग । बरही विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अकेला यादव ने बुधवार को नामांकन किया। उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी राजेश्वरनाथ आलोक के समक्ष नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्दलीय उम्मीदवार प्रकाश कुमार पासवान ने निर्वाची पदाधिकारी मेघा भारद्वाज के समक्ष नामांकन किया।
बरकट्ठा क्षेत्र के लिए भाजपा के जानकी प्रसाद यादव, आम आदमी पार्टी के सुखदेव यादव, आजसू के प्रदीप कुमार मेहता, राजद के मो. खालिद खलील, झाविमो के बटेश्वर प्रसाद मेहता व निर्दलीय-संजय यादव, हजारीबाग क्षेत्र के लिए झारखण्ड विकास मोर्चा उम्मीदवार मुन्ना सिंह व माण्डू विस क्षेत्र के लिए बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार शाहीद सिद्दीकी, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया के अर्जुन राम एवं सीपीआई-एमएल के जयवीर मांझी ने नामांकन पत्र खरीदा। नामांकन पत्रों को दाखिल करने एवं क्रय करने की अंतिम तिथि 25 नवम्बर है।
This post has already been read 7983 times!