नई दिल्ली । अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले 150 भारतीयों को वहां से निर्वासित किया गया है। वे सभी बुधवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरे।एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार सभी भारतीय विशेष विमान से सुबह छह बजे दिल्ली हवाईअड्डे के टी-3 टर्मिनल पर उतरे। विमान बांग्लादेश के रास्ते भारत पहुंचा है।
फिलहाल सभी 150 भारतीय टर्मिनल पर हैं और आव्रजन विभाग के साथ कागजी काम निपाटने के बाद उन्हें मुक्त किया जाएगा। एयरपोर्ट अधिकारी ने बताया कि अमेरिका से भारत भेजे गए सभी लोग वीजा मानदंडों के उल्लंघनकर्ता हैं या फिर अवैध अप्रवासी थे।उल्लेखनीय है कि गत 18 अक्टूबर को एक महिला सहित 300 से अधिक भारतीयों को अवैध रूप से मैक्सिको के रास्ते अमेरिका में घुसने पर मैक्सिकन आव्रजन अधिकारियों द्वारा भारत डि-पोर्ट किया गया था।
This post has already been read 8113 times!