News18 में दिए इंटरव्यू पर हेमंत सोरेन का दावा- मेरे संपर्क में हैं बीजेपी के दर्जन भर विधायक, सांसद

राँची : झारखंड विधानसभा चुनाव के बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेता हेमंत सोरेन ने दावा किया है कि उनके संपर्क में बीजेपी के दर्जन भर विधायक और सांसद हैं। एक न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में दावा किया है कि उनके संपर्क में आए बीजेपी विधायक और सांसद पार्टी छोड़ने के लिए तैयार बैठे हैं। सोरेन से जब पूछा गया कि क्या बीजेपी के नेता उनके संपर्क में हैं, तो उनका जवाब था, “कम से कम एक दर्जन भर बीजेपी सासंद और विधायकों ने मुझसे संपर्क किया है। वे पार्टी छोड़ना चाहते हैं। वे जानते हैं कि बीजेपी एक डूबता हुआ जहाज है। जनता बीजेपी से परेशान है ।”

श्री सोरेन ने कहा कि बीजेपी झारखंड में पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है। पार्टी के भीतर आपसी खींचतान चल रही है। सहयोगी दलों के साथ द्वंद्व की स्थिति है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्यों आजसू, जेडीयू और एलजेपी अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं। इससे साफ है कि बीजेपी अपने साथी दलों को साथ लेकर नहीं चल सकती।

सोरेन ने इंटरव्यू में दावा किया कि बीजेपी की टॉप लीडरशिप के भीतर अहंकार आ गया है, जिसकी वजह से उनके पुराने साथी नई राह तलाश रहे हैं। गौरतलब है कि बीजेपी के कद्दावर नेता सरयू राय ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया। जबकि, पुरानी सहयोगी पार्टी आजसू ने भी बीजेपी से नाता तोड़ लिया है जबकि जेडीयू और एलजेपी अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं।

इंटरव्यू में हेमंत सोरेन ने दावा किया कि बीजेपी झारखंड के मुद्दों पर फ्लॉप हो चुकी है। उन्होंने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में राम मंदिर जैसे राष्ट्रीय मुद्दे प्रभावित नहीं करने वाले। राज्य में भूखमरी, बेरोजगारी, गरीबी चरम पर है जो सबसे बड़ा मुद्दा है। बैंकिंग सेक्टर डूब रहा है और इंफ्रास्ट्रक्चर का नामो-निशान नहीं है। उन्होंने कहा कि जब से झारखंड राज्य का गठन हुआ है, तब से पिछला पांच साल सबसे बुरा रहा है।

This post has already been read 6079 times!

Sharing this

Related posts