पिस्तौल दिखाकर फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूट

रामगढ़ । रामगढ़ जिले के मांडू थाना क्षेत्र में बाइकर्स गैंग ने फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी को लूट लिया। लगभग 80000 लूटकर गैंग के सदस्य फरार हो गए। मामले की पुष्टि करते हुए मांडू थाना प्रभारी रामजीवन राम ने बताया कि मंगलवार को एक निजी बैंक के चरही शाखा के कर्मचारी दीपक यादव कलेक्शन के बाद लौट रहा था। हेसागढ़ा चौक पर बाइक पर सवार दो युवक उसके पास पहुंचे और पिस्तौल दिखाकर 80000 रुपये से भरा बैग लूट लिया।

दोनों युवक बाइक से रफूचक्कर हो गए। इस मामले में दीपक ने मांडू थाना में एक आवेदन दिया है।थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है। झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी बैंकों और पेट्रोल पंप मालिकों को पहले से अलर्ट किया गया है। साथ ही पैसा कलेक्ट करने वाले समिति के सदस्यों को भी अलर्ट किया गया था। उन्हें बताया गया था कि बिना पुलिस को सूचना दिए कोई भी कलेक्शन नहीं किया जाएगा।

This post has already been read 6722 times!

Sharing this

Related posts