ईरान में ‘शांतिपूर्ण विरोध’ का समर्थन : अमेरिका

वाशिंगटन। अमेरिका ने ईरान में ‘शांतिपूर्ण विरोध’ प्रदर्शन का समर्थन करते हुए ईरानी सुरक्षा बलों द्वारा प्रदर्शनकारियों के विरुध बल के इस्तेमाल की निंदा की है। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता स्टेफनी ग्रिशाम ने एक बयान में कहा, “अमेरिका ईरान के लोगों का शासन के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का समर्थन करता है।” ग्रिशाम ने कहा कि अमेरिका ईरानी सुरक्षा बलों द्वारा प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कड़े संचार प्रतिबंधों के इस्तेमाल की निंदा करता है। ईरान में शुक्रवार को पेट्रोल की बढ़ी कीमतों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गयी थी। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्बास मौसवी ने अमेरिका के ईरान में संचार व्यवस्था पर दिये बयान का उल्लेख करते हुए इसे उसके आंतरिक मामले मे हस्तक्षेप बताया था। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मॉर्गन ऑर्टागस ने कहा था कि अमेरिका ईरान में काफी समय संघर्षरत ईरानी लोगों का समर्थन करते हुए उसके इंटरनेट बंद करने के प्रयासों की निंदा करता है।

This post has already been read 7534 times!

Sharing this

Related posts