बीमारियों से ज्यादा लोग सड़क हादसों में मर रहे हैं : गुटेरेस

सयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महसचिव एंटोनियो गुटेरेस ने सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों पर चिंता जताते हुए कहा है कि वैश्विक ताकतों को इस पर अकुंश लगाने की दिशा में सामूहिक प्रयास करने की जरुरत है क्योंकि बीमारियों से ज्यादा लोग सड़क हादसों में मर रहे हैं। गुटेरेस ने सड़क दुर्घटनाओं के पीड़ितों को याद करने के लिए मनाये जाने वाले वैश्विक दिवस के मौके पर अपने संदेश में कहा, “सड़क दुर्घटनाओं को कम करके लोगों की जान बचाना सतत विकास के 2030 एजेंडा के कई उद्देश्यों में शामिल है। सड़क यातायात पीड़ितों की याद में मनाने जाने वाला विश्व दिवस इस बात पर विचार करने का एक अवसर है कि कैसे हम लाखों लोगों की जान बचा सकते हैं।” उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करना या इन पर लगाम लगाना बहुत बड़ी चुनौती है लेकिन सामूहिक प्रयास से इन दुर्घटनाओं को रोकने की दिशा में बहुत कुछ किया जा सकता है। सयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा, “सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए तत्काल आवश्यक कदम उठाने की जरुरत है। इस दिवस पर मैं सभी वैश्विक ताकतों से सड़क हादसों की रोकथाम के लिए सामूहिक प्रयास करने का अनुरोध करते हूं।” गौरतलब है कि वर्ष 2018 में सयुक्त राष्ट्र ने निम्न और माध्यम आय वाले देशों में सड़क सुरक्षा कोष शुरू किया था जहां करीब 90 प्रतिशत सड़क दुर्घटनाएंहोती है।

This post has already been read 6117 times!

Sharing this

Related posts