मांडू सीट जेपी का है, और जेपी बीजेपी के गोद में है : पटेल

रामगढ़ । हजारीबाग संसदीय क्षेत्र का मांडू विधानसभा सीट बीजेपी का है। अब जेपी, बीजेपी के गोद में है इसलिए यह निश्चित है कि यह सीट बीजेपी के खाते में ही जाएगी।यह बात रविवार को रामगढ़ जिले के कुज्जू में आयोजित भाजपा मिलन समारोह में मांडू विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार जयप्रकाश भाई पटेल ने कही। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मांडू विधानसभा सीट स्वर्गीय टेक लाल बाबू का रहा है।

उनके जाने के बाद यहां की जनता ने जयप्रकाश भाई पटेल को जिताया है। पिछले 35 वर्षों से किसी दूसरे की तरफ यहां की जनता ने आंख उठाकर भी नहीं देखा। इसबार कोई भी दल या मेरे परिवार का ही सदस्य चुनाव में क्यों न खड़ा हो जाए, जनता को सिर्फ जयप्रकाश भाई पटेल नजर आ रहे हैं।कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में जब भाजपा और आजसू का गठबंधन था, तब भी यहां जयप्रकाश भाई पटेल की ही जीत हुई थी। इस जीत से जेपी पटेल ने भाजपा का विश्वास भी जीता था। यही वजह रही थी कि लोकसभा चुनाव में मैंने हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा का गांव-गांव में प्रचार किया है। इसबार जेपी और बीजेपी का तालमेल है तो मांडू विधानसभा सीट पर बीजेपी एक नंबर पर रहेगी।

उन्होंने आजसू पर कटाक्ष करते हुए दावा किया कि मांडू विधानसभा क्षेत्र में मांडू, बिशुनगढ़, चुरचू और दाढ़ी प्रखंड में गिनती से लोग आजसू को वोट देंगे। जयप्रकाश भाई पटेल ने जेएमएम पर भी टिप्पणी की और कहा कि जेएमएम को जीत का सेहरा पहनाने के लिए टेकलाल बाबू और जयप्रकाश भाई पटेल ही सामने आए थे। इसबार यहां सिर्फ फूल खिलेगा। मौके पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अमरेंद्र गुप्ता, रंजीत सिन्हा, बैजनाथ प्रसाद गुप्ता, गणेश सोनी, अशोक कुमार, मनोहर गुप्ता, राजू कुशवाहा आदि मौजूद थे।

This post has already been read 6777 times!

Sharing this

Related posts