कर्नाटक विस उपचुनाव : भाजपा ने 13 उम्मीदवारों की घोषणा की

बेंगलुरु । कर्नाटक के 15 विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के लिए भाजपा ने पहली सूची गुरुवार को जारी की। उप चुनाव के लिए पार्टी की ओर से फिलहाल 13 उम्मीदवारों की घोषणा की गयी है, जो आज ही भाजपा में शामिल हुए हैं। कर्नाटक की 15 सीटों पर पांच दिसंबर को उपचुनाव होंगे।

इससे पूर्व अयोग्य ठहराए गए कांग्रेस और जेडीएस के 16 विधायक आज भाजपा में शामिल हुए। इनमें अथणी से महेश कुमठहल्ली, कागवाड़ से श्रीमंतगौड़ा, गोकाक से रमेश जारकीहोली, येल्लापुर से शिवराम हेब्बार, हिरेकेरूर से बीसी पाटिल, विजयनगर से आनंद सिंह, चिक्क्बालापुर से के सुधाकर, केआर पुरम बैरट्ठी बसवराज, यशवंतपुर से एस टी सोमशेखर, महालक्ष्मी लेआउट से के गोपालैया, होसकेटे से एमटीबी नागराज, केआर पेट से केसी नारायण गौड़ा तथा हुणसूर विधानसभा क्षेत्र से ए एच विश्वनाथ आगामी उपचुनावों के लिए भाजपा के उम्मीदवार होंगे।

शिवाजीनगर से कांग्रेस के अयोग्य ठहराए विधायक आर रोशन बेग आज भाजपा में शामिल नहीं हुए हैं। हालांकि, बेग ने बुधवार को दावा किया था कि वह अन्य विधायकों के साथ भाजपा में शामिल होंगे। 
अयोग्य ठहराए गए इन विधायकों के लिए पांच दिसंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनावों में लड़ने का मार्ग उच्चतम न्यायालय द्वारा प्रशस्त किए जाने के एकदिन बाद आज ये भाजपा में शामिल हो गए। येदियुरप्पा ने बागी विधायकों को भाजपा में शामिल कराने के लिए आयोजित कार्यक्रम में कहा कि ये सभी भविष्य के विधायक और मंत्री हैं। ऐसे में भाजपा कार्यकर्ताओं को इनके साथ खड़ा होना चाहिए।

जेडीएस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ए एच विश्वनाथ ने इस मौके पर कहा कि उन्होंने राज्य को गंदी राजनीति से बाहर निकालने के लिए पार्टी को छोड़ दी थी। इस कार्यक्रम में शिवाजीनगर विधायक रोशन बेग को छोड़कर सभी भाजपा में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा, प्रदेश भाजपा प्रमुख नलिन कुमार कटील और कर्नाटक के प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव पी मुरलीधर राव ने इनका स्वागत किया।

This post has already been read 7212 times!

Sharing this

Related posts