पार्टी से विद्रोह कर भाजपा नेता संजय सिंह ने किया निर्दलीय नामांकन
पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी पहले ही दाखिल कर चुके हैं कांग्रेस से नामांकन
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन बुधवार को पलामू जिला के डालटनगंज विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के आलोक चौरसिया और पार्टी से विद्रोह कर भाजपा नेता संजय सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया।
कांग्रेस पार्टी के कृष्णानंद त्रिपाठी (केएन त्रिपाठी) और झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) से डॉ. राहुल अग्रवाल पहले ही नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। भाजपा के आलोक चौरसिया ने पिछला विधानसभा चुनाव 2014 में झाविमो के टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीता भी था लेकिन चुनाव के बाद उन्होंने भाजपा ज्वॉइन कर ली थी और रघुवर सरकार ने उन्हें मार्केंटिंग बोर्ड का अध्यक्ष भी बनाया।
निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल करने वाले भाजपा नेता संजय सिंह काफी पहले से विधानसभा चुनाव लड़ने का मन बना चुके थे, टिकट नहीं मिलने की स्थिति में उन्होंने निर्दलीय भाग्य आजमाने का फैसला किया।
This post has already been read 6289 times!