नई दिल्ली। आईएनएक्स मीडिया डील केस में ईडी के मामले में आज चिदंबरम की न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म हो रही है। आज उन्हें कोर्ट में पेश किया जाना था लेकिन वकीलों की हड़ताल के चलते उन्हें तिहाड़ जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पेश किया जाएगा।
पिछले 30 अक्टूबर को कोर्ट ने चिदंबरम को आज तक की न्यायिक हिरासत में भेजा था। चिदंबरम ने हाईकोर्ट में अंतरिम जमानत याचिका दायर की है, जिस पर कोर्ट फैसला सुरक्षित रख लिया है।
पिछले 24 अक्टूबर को कोर्ट ने 30 अक्टूबर तक की ईडी हिरासत में भेजा था। पिछले 24 अक्टूबर को सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट से कहा था कि कुछ नए दस्तावेज मिले हैं, जिनके बारे में चिदंबरम से पूछताछ करनी है। चिदंबरम की ओर से वकील कपिल सिब्बल ने ईडी हिरासत का विरोध करते हुए कहा था कि चिदंबरम की तबीयत खराब है और उन्हें हैदराबाद में पहले से उनका इलाज कर रहे डॉक्टर से दिखाया जाना चाहिए उसके बाद ईडी को पूछताछ की इजाजत दी जानी चाहिए।
This post has already been read 6257 times!