‘हमसफर’ म्यूजिक वीडियो लांच हुआ

मुंबई । रोमांटिक-ट्रैजिक वीडियो सॉन्ग ‘हमसफ़र’ को मुम्बई में एक भव्य समारोह में लॉन्च किया गया। इस वीडियो में प्रेमी युगल के तौर पर नज़र‌ आयेगी प्रशांत सिंह और महक मनवानी की जोड़ी। एक रुपैया प्रोडक्शंस और प्लाइंग रील्स फ़िल्म्स के तहत निर्मित किये गये ‘हमसफ़र’ म्यूज़िक वीडियो को अजय शिवान ने निर्देशित किया है।

इसे संगीतबद्ध और स्वरबद्ध किया है विवेक वर्मा ने, जबकि इसे लिखा और इस गाने को कम्पोज़ किया है श्रवण जे नायर ने। आशु धोंड ने बड़ी ही ख़ूबसूरती से इसे फ़िल्माया है। 

प्रशांत सिंह ने न सिर्फ़ ‘हमसफ़र’ को प्रोड्यूस किया है, बल्कि वो इस वीडियो में बतौर लीड एक्टर भी नज़र आयेंगे। प्रशांत ने इससे पहले भी ‘किल दिल’ और ‘तेरी कमी’ जैसे वीडियोज़ को प्रोड्यूस किया था, जिन्हें रागा ऑडियो पर रिलीज़ किया गया था। इनके अलावा, ‘आजा तू’ को ज़ी म्यूज़िक कंपनी ने रिलीज़ किया था।  

This post has already been read 6706 times!

Sharing this

Related posts