ब्राउन आइज पर ट्राई करें ये ट्रेंडी पेंसिल शेड्स

मेकअप करते वक्त आंखों की खूबसूरती पर विशेष ध्यान दिया जाता है। आंखों को अलग-अलग तरीके से हाइलाइट करके आप रोज अपनी लुक को क्रिएटिव बना सकते हैं। बस जरुरत है तो अपनी आंखों के रंग के हिसाब से इन्हें हाईलाइट करने की।

मैटालिक शेड्स: ब्राउन आईज की खास बात यह होती है कि उनके उपर कोई भी कलर काफी अच्छा लगता है। मगर यदि आप किसी फंक्शन-पार्टी पर जाने की सोच रही हैं या फिर ऑफिस जाने के लिए रोज एक अलग लुक पाना चाहती हैं तो आप मैटालिक शेड्स में ब्राउन, गोल्डन या फिर ब्रॉन्ज आइलाइनर चुन सकती हैं। इस तरह के शेड्स आपकी आंखों पर अधिक फोकस करके उन्हें खूबसूरत बनाने का काम करते हैं।

व्हाइट आई पेंसिल: ब्राउन आंखों के लिए व्हाइट आई पेंसिल भी ठीक रहती है। व्हाइट कलर आइ पेंसिल आपकी आंखों को अट्रेक्टिव बनाने का काम करती हैं। मैटालिक शेड्स के साथ आप व्हाइट लाइनर का इस्तेमाल करके उनकी खूबसूरती को और भी बड़ा सकते हैं।

कंसीलर का इस्तेमाल: अगर आपकी आंखो के नीचे डार्क सर्कल्स हैं तो इन्हें लाइट शेड कंसीलर के साथ कवर करें। ऐसा करने से आप कंसील करने के साथ-साथ अपने अंडर आई एरिया को आसानी से हाईलाइट भी कर सकती हैं। इसके बाद आपको अलग से हाईलाइटिंग करने की जरूरत नहीं होगी।

नेचुरल लुक: कई लड़कियों को लाइट मेकअप करना पसंद होता है। ऐसे में यदि आपकी आंखे ब्राउन हैं और आप इन्हें लाइट मेकअप के साथ हाइलाइट करना चाहती हैं तो न्यूट्रल कलर्स जैसे पीच और ब्राउन कलरस के साथ इन्हें हाइलाइट करें। इससे आप अट्रेक्टिव दिखने के साथ-साथ नेचुरल दिखेंगी।

This post has already been read 8715 times!

Sharing this

Related posts