सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन लाल निशान पर खुला बाजार

नई दिल्ली। सप्ताह का आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार बाजार के लिए अच्छा साबित होता नहीं दिख रहा। शेयर मार्केट ने कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ खुलकर की। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर कारोबार करते नजर आ रहे हैं। बीएसई  के 31 कंपनियों के शेयर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स -128.57 (0.32%) अंकों की तेजी के साथ 40,525.17 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज  के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी-39 (0.32%) अंक तेजी के साथ 11,973.05 के स्तर पर बंद हुआ। तकरीबन 10.30 पर सेंसेक्स 40,558.82 के स्तर पर -94.92 अंक गिरकर -0.23% के स्तर पर गिरकर तो वहीं निफ्टी 11,987.35 के स्तर पर -24.70 अंक गिरकर -0.21% के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

तेजी के साथ खुले ये शेयरः जी लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक, एम ऐंड एम, ओएनजीसी, टेक महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, इंफोसिस, एचसीएल टेक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और ब्रिटानिया के शेयर तेजी के साथ खुले। इनके शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं।

इन शेयरों में रही गिरावटः गिरावट वाले दिग्गज शेयरों में यूपीएल, इंफ्राटेल, यस बैंक, टाटा स्टील, बीपीसीएल, जेएसडब्ल्यू स्टील, वेदांता लिमिटेड, सिप्ला, गेल और टाटा मोटर्स के शेयर शामिल हैं।

सेक्टोरियल इंडेक्सः बैंक, ऑटो, एफएमसीजी, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक और मेटल लाल और आईटी, मीडिया और रियल्टी हरे निशान पर खुले। एफएमसीजी, फार्मा और पीएसयू बैंक शेयरों पर दबाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स में 0.42 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 0.73 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है।

मिडकैप और स्मॉल कैपः मिड और स्मॉल कैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.21 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.31 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि तेल-गैस शेयरों में दबाव नजर आ रहा है। बीएसई का ऑयल ऐंड गैस इंडेक्स 0.05 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।

This post has already been read 7900 times!

Sharing this

Related posts