मूडीज ने स्थिर से नेगेटिव की रेटिंग

नई दिल्ली। मूडीज ने अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर केंद्र को जोरदार झटका दिया है। मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने भारत की रेटिंग पर अपना परिदृश्य बदलते हुए इसे स्थिर से नकारात्मक कर दिया है। एजेंसी ने कहा कि पहले के मुकाबले आर्थिक वृद्धि के बहुत कम रहने की आशंका है। मूडीज ने विदेशी मुद्रा एवं स्थानीय मुद्रा में भारत की रेटिंग निगेटिव कर दी है। इससे साफ होता है कि देश तेजी से मंदी की ओर बढ़ रहा है। रेटिंग एजेंसी ने कहा, परिदृश्य को नकारात्मक करने का मूडीज का फैसला आर्थिक वृद्धि के पहले के मुकाबले काफी कम रहने के बढ़ते जोखिम को दिखाता है। मूडीज के पूर्वानुमान के मुकाबले यह रेटिंग लंबे समय से जारी आर्थिक एवं संस्थागत कमजोरी से निपटने में सरकार की नीति को विफल बता रही है। इस कारण कर्ज का बोझ धीरे-धीरे और बढ़ सकता है। मूडीज के इस कदम से भारत के ऊपर दबाव बढ़ गया है। आर्थिक सुस्ती को दूर करने के लिए सितम्बर में सरकार ने कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती करके बूस्ट करने की कोशिश की थी। सरकार को अपने घाटे को कम करने के लिए और कर्ज के बोझ को कम करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी।

This post has already been read 8350 times!

Sharing this

Related posts