चीन को आरसीईपी व्यापार सौदे पर हस्ताक्षर की उम्मीद : जिनपिंग

शंघाई। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मंगलवार को शंघाई में दूसरे चीन अंतर्राष्ट्रीय आयात एक्पो के उद्घाटन समारोह में कहा उन्हें उम्मीद है कि क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (आरसीईपी) समझौता एशिया का सबसे बड़ा मुक्त व्यापार समझौता होगा अौर इस पर हस्ताक्षर किए जाएंगे तथा जितनी जल्दी हो सके लागू होंगे। श्री जिनपिंग ने कहा “मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई कि कल 15 आरसीईपी सदस्य देशों ने विस्तार से इस पर वार्ता पूरी की और मुझे उम्मीद है कि समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे और जल्द ही लागू होंगे।” चीनी राष्ट्रपति ने उद्घाटन समारोह के दौरान इस बात पर भी जोर दिया कि चीन विदेशी निवेशकों को अपने बाजार तक पहुंचने के अनुकूल बना रहा है और चीन ने विदेशी कंपनियों के आने के लिए अनुकूल परिस्थितियों बनाने के साथ साथ व्यापारिक माहौल में भी सुधार किया है। उन्होंने कहा चीन विदेशी वस्तुओं के आयात और सेवाओं के लिए सक्रिय रूप से इसे बढ़ाना जारी रखेगा और शुल्कों को भी कम करेगा। उन्होंने कहा कि चीन में दूसरा अंतरराष्ट्रीय आयात एक्सपो पाचं से दस नवंबर तक चलेगा। जिसमें तीन हजार से अधिक कंपनियों भाग ले रही हैं। हालांकि इस आयात एक्सपो में पांच लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना है। आरसीईपी में 10 आसियान सदस्य देशों ब्रुनई, कम्बोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम के साथ-साथ रूस, आस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण कोरिया ओर अमेरिका भी शामिल हैं।

This post has already been read 6736 times!

Sharing this

Related posts