नई दिल्ली। थाइलैंड में क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (आरसीईपी) पर आम सहमति नहीं बन पाने के कारण भारतीय व्यवसायिक हितों को ध्यान में रखते हुए इससे अलग होने के निर्णय के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वदेश लौट आये हैं। आज शाम को नई दिल्ली से ही वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से वह कोलकाता में चार दिवसीय भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (आईआईएसएफ)-2019 का उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मंगलवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। ट्वीट में कहा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 4 बजे पांचवें भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। वह वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कोलकाता में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे।”
एक अन्य ट्वीट में कहा, ”विज्ञान महोत्सव का मुख्य उद्देश्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत के योगदान और इससे होने वाले लाभ को दर्शाना है। इसका लक्ष्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी की समावेशी उन्नति के लिए रणनीति बनाना है।” ट्वीट में आगे कहा, ”इस वर्ष महोत्सव की थीम ‘रिसर्च इनोवेशन एंड साइंस एम्पावरिंग द नेशन (राइजन इंडिया)’ है।”
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय और विभागों तथा विज्ञान भारती द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किए जाने वाला यह वार्षिक महोत्सव आठ नवंबर तक चलेगा।
This post has already been read 7662 times!