60 पेटी विदेशी शराब के साथ चार गिरफ्तार

गिरिडीह । जमुआ पुलिस ने गुरुवार को अवैध रूप से शराब का कारोबार करने वाले चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें रंजन कुमार, विपीन सिंह, यज्ञसेन कुमार और सूर्या कुमार शामिल हैं।

चारों बिहार के मुंगेर जिले के रहने वाले हैं। जमुआ थाना प्रभारी संतोष कुमार ने गुरुवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक  पिकअप वैन  में बड़ी  मात्रा में अवैध विदेशी शराब आलू की बोरी के निचे दबाकर कही भेजी जा रही है।

सूचना मिलते ही जमुआ- द्वावरपहरी मुख्य मार्ग पर वाहन जांच के लिए पुलिस जवान को तैनात किया गया।  जांच में  पिकअप में आलू की बोरी लदी हुई थी। जब बोरी को हटाया गया तो 60 पेटी में अवैध विभिन्न कंपनियों की शराब जब्त की गयी। इसमें 64 इम्परियल बल्लू एवं 16 आरएस की पेटी शामिल है। इसकी कीमत लगभग चार लाख रुपये बतायी जा रही है। 

This post has already been read 8419 times!

Sharing this

Related posts