साकची/जमशेदपुर। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य के सभी अस्पतालों में आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज सुनिश्चित किया जा रहा है। अब जरूरतमंदों को प्रज्ञा केंद्र में गोल्डेन कार्ड मुफ्त उपलब्ध कराया जा रहा है। दास ने कहा कि आयुष्मान भारत से झारखण्ड के सभी जरूरतमंद को आच्छादित करने के उद्देश्य से 400 करोड़ रुपये के अतिरिक्त बजट का प्रावधान किया गया। दो करोड़ 85 लाख से अधिक लोग इस योजना से आच्छादित हो रहें हैं। मुझे खुशी है कि योजना का लाभ यहां के लोगों को मिल रहा है।
दास शनिवार को जमशेदपुर आई हॉस्पिटल, साकची एवं टाटा मोटर्स हॉस्पिटल प्लाजा, टेल्को में आयोजित प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत सहबद्धता कार्यक्रम में बोल रहे थे।
50 बेड सिर्फ आयुष्मान भारत के लाभुकों के लिए
उन्होंने कहा कि जमशेदपुर आई हॉस्पिटल, साकची में आयुष्मान भारत योजना के लाभुकों के लिए 50 बेड उपलब्ध है। टाटा मोटर्स हॉस्पिटल प्लाजा टेल्को में आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच बेड पुरुष एवं पांच बेड महिलाओं के लिए उपलब्ध होगा। दोनों हॉस्पिटल में गोल्डन कार्ड बनाने की सुविधा होगी।
मुख्यमंत्री ने इन्हें सौंपा गोल्डेन कार्ड
मुख्यमंत्री ने जमशेदपुर आई हॉस्पिटल, साकची में खोकी महतो, मंजुरा महतो, किस्तमनी महतो, बिन्दु महतो, जगदीश महतो को एवं टाटा मोटर्स हॉस्पिटल प्लाजा टेल्को में स्वप्न कुमार महतो, नीलमणि महतो, दिवाकर महतो, बीना देवी, हेमा भट्टाचार्जी, रितेश राय बच्चू साव को गोल्डन कार्ड सौंपा।
This post has already been read 7749 times!