मेदिनीनगर । पूर्व मंत्री सह एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि झारखंड की 30 विधानसभा सीटों पर पार्टी ने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। शनिवार को अपने हुसैनाबाद स्थित आवासीय कार्यालय में कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि पार्टी का महाराष्ट्र में अच्छे प्रदर्शन से कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है।
केंद्रीय नेतृत्व भी झारखंड में अधिक से अधिक विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी देने के प्रति गंभीर है। उन्होंने कहा कि झारखंड में विपक्षी पार्टियों कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा, आरजेडी समेत अन्य सेकुलर विचारधारा रखने वाली पार्टियों के नेताओं से बात चल रही है। गठबंधन हुआ तो एनसीपी 10 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी। भाजपा को इस चुनाव में राज्य की जनता सबक सिखाने का मूड बना चुकी है।
This post has already been read 7437 times!