भाजपा की लोकप्रियता से विपक्ष घबराया हुआ है : भाजपा

रांची। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने रविवार को कहा कि भाजपा की लोकप्रियता से विपक्ष घबराया हुआ है। झारखंड में मुख्यमंत्री रघुवर दास के जोहर जन आशीर्वाद यात्रा को अपार जन समर्थन मिलने से झामुमो, कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों के होश उड़ गए है। यही वजह है कि झामुमो जहां बदलाव रैली कर रहा है, तो कांग्रेस जनाक्रोश रैली कर रही है, जिसको जनता पूरी तरह नकार रही है। 

शुक्ल ने कहा कि जनता ने इन पार्टियों को खुद को साबित करने के लिए पर्याप्त मौका दिया लेकिन ये भष्टाचार, भाई-भतीजावाद और कुशासन से बाहर निकल न सकी। शुक्ल ने कहा है कि इन विपक्षी पार्टियों को अब एहसास हो चुका है कि जाति, धर्म, वर्ग, सम्प्रदाय के आधार पर बनाए गए इनके चुनावी समीकरण भाजपा के विकास के एजेंडे को चुनौती नहीं दे सकते।

This post has already been read 10541 times!

Sharing this

Related posts