बाप-बेटे की पार्टी झामुमो ने झारखंड की जनता को लूटा : रघुवर दास

गिरिडीह ।  मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गिरिडीह के जमुआ में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन पर हमला करते हुए कहा है कि हेमंत सोरेन ने बूढ़े शिबू सोरेन को कैदी बना कर रखा है। रघुवर दास ने कहा कि अब चुनाव आया है तो हेमंत सोरेन ने बूढ़े बाप को बाहर निकाला है।

सीएम रविवार को जमुआ में जन आशीर्वाद यात्रा  रैली को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मैंने पांच साल तक सूबे के लिए मजदूरी की है। मैंने झामुमो की तरह झारखंड को बेचने का काम नहीं किया। हर वर्ग के घर तक विकास की रोशनी फैलाने का काम किया। बाप-बेटे की पार्टी झामुमो ने झारखंड की जनता को लूटा, उसे इसका हिसाब देना चाहिए। सीएम ने झामुमो और कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि इन दोनों पार्टियों ने मिलकर चार हजार करोड़ की बंदरबाट की है। गुरुजी जो बेटे के पिजड़े में कैद हैं उनको बाहर आकर हिसाब देना चाहिए। गुरुजी को दुमका की जनता ने नकार दिया है।

This post has already been read 8389 times!

Sharing this

Related posts