भुवनेश्वर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने कहा कि राष्ट्रीय नागरिक पंजिका (एनआरसी) पूरे देश में लागू होना चाहिए। भुवनेश्वर में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय़ कार्यकारी मंडल की बैठक के अंतिम दिन पत्रकारों द्वारा इस संबंध में पूछे गये सवाल के उत्तर में भैय्याजी जोशी ने यह बात कही ।उन्होंने कहा कि किसी भी सरकार का कार्य है कि देश में घुसपैठियों की पहचान करे और नीति बनाकर उसके आधार पर कार्रवाई करे। अभी तक यह प्रयोग केवल असम में हुआ है । इसे पूरे देश में लागू करना चाहिए। अयोध्या में श्राराम मंदिर के निर्माण को लेकर पूछे गये सवाल के उत्तर में उन्होंने कहा कि हमारा हमेशा से यह मानना रहा है कि अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर मंदिर निर्माण को लेकर बाधाओं को समाप्त किया जाना चाहिए। अब जब इस मामले को लेकर न्यायालय में सुनवाई पूरी हो चुकी है और हम आशा करते हैं कि निर्णय हिन्दुओं के पक्ष में आयेगा। न्यायालय से बाहर इस मामले को सुलझाने के संबंध में किये जा रहे प्रयासों के संबंध में पूछे गये सवाल के उत्तर में उन्होंने कहा कि इस मामले को सदभावना से समाधान निकालने के लिए प्रय़ास किये गये । अगर ऐसा होता तो भारत की प्रतिष्ठा विश्व में बढी होती । लेकिन ऐसा नहीं हो पाया ओर न्यायालय में मामला लंबे समय तक चला । यदि अभी हिन्दुओं के मनोनुकूल निर्णय होता है तो वे इसका स्वागत करते हैं। समान आचार संहिता लागू करने के संबध में पूछे गये एक प्रश्न के उत्तर में श्री जोशी ने कहा कि यह मांग काफी पुरानी है। संविधान निर्माण के समय ही इसका फैसला हो जाना चाहिए । देश के नागरिकों के लिए एक प्रकार का कानून होना चाहिए। कश्मीरी पंडितों की घाटी में वापसी के संबंध में उन्होंने कहा कि सुरक्षा कारणों से कश्मीरी पंडितों को अपने यहां से पलायन करना पडा था । हम चाहते हैं कि कश्मीर में सुरक्षा का ऐसा माहौल बने और कश्मीरी पंडितों की उनकी घर वापसी हो सके। इस पत्रकार सम्मेलन में संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख अरुण कुमार व सह प्रचार प्रमुख नरेन्द्र ठाकुर उपस्थित थे।
This post has already been read 13753 times!