- -हरियाणा के गोहाना में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया चुनावी जनसभा को संबोधित
नई दिल्ली: हरियाणा के गोहाना में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर वार किया। उन्होंने कांग्रेस को लाइलाज बीमारी बताते हुए कहा कि इनको न तो एकता की चिंता है और न संविधान की। मोदी ने कहा कि हम स्वच्छ भारत की बात करते हैं तो कांग्रेस के पेट में मरोड़ होती है। सर्जिकल स्ट्राइक, बालाकोट का नाम लेते ही कांग्रेस छटपटाने लगती है। कांग्रेस के पेट में दर्द उसकी लाइलाज बीमारी बन चुकी है, लेकिन देश को पता है कि कांग्रेस को दर्द क्यों होता है, कांग्रेस के नेताओं के बयान पाकिस्तान के काम आ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गोहाना में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में हम आपका आशीर्वाद लेने नहीं आ पाए थे, लेकिन भारतीय जनता पार्टी को पूरी सीटें दीं आपने। जिनको भ्रम था कि वो पूरे क्षेत्र के मालिक हैं, उनका भ्रम आप ने तोड़ दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस रैली में कांग्रेस पर अनुच्छेद 370 को लेकर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस को न तो भारत की एकता की चिंता है और न ही संविधान की चिंता है। जिनको मां भारती की चिंता नहीं है, वे हरियाणा की चिंता कैसे कर सकते हैं? उन्होंने कहा, सार्वजनिक जीवन में जीने वालों के लिए हरियाणा की जनता ने बहुत बड़ा सबक सिखाया है। अखाड़ा चाहे कुश्ती का हो या फिर सीमा पर खड़े होने का, हरियाणा का नवजवान हमेशा तैयार रहता है।
This post has already been read 9455 times!