रांची। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के मुख्यालय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को रांची के एसएसपी अनीश गुप्ता से मुलाकात की। ओमप्रकाश अग्रवाल ने एसएसपी से लालपुर थाना क्षेत्र में हुए ख़िरवाल बंधुओं पर गोलीकांड और लूटपाट की घटना से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि त्योहारों का आगाज़ है, ऐसे में आपराधिक घटनाओं से व्यापारियों और समाज में भय का माहौल है।
उन्होंने कहा कि घटना के 72 घंटे बाद भी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से व्यापारी समाज में आक्रोश है। यह व्यापारी समाज के लिये चिंता का विषय है कि सरेआम पांच अपराधी हथियार लहराते हुए शहर के लालपुर चौक स्थित गहना घर प्रतिष्ठान में ख़िरवाल बंधुओं पर फायरिंग कर लूटकर फरार हो जाते हैं। इस घटना से अपराधियों का मनोबल मजबूत एवं कानून विधि व्यवस्था पर सवालिया निशान छोड़ता है।
एसएसपी ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि प्रशासन उक्त घटना को लेकर काफी गंभीर है। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान चला रही है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। एसएसपी ने कहा कि अनुसंधान जारी है। राज्य के बाहर के अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। पुलिस जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लेगी। प्रतिनिधिमंडल में राजकुमार केड़िया, राजकुमार मारू, मनोज बजाज, प्रमोद सारस्वत, शिव शंकर साबू, अभिषेक अग्रवाल, अमित शर्मा, शशांक भारद्वाज आदि शामिल थे।
This post has already been read 7114 times!