हजारीबाग : महिला विष्णुगढ़ बैंक ऑफ इंडिया (थाना के ठीक बगल) से क़रीब 11 बजे 49500 रुपये की निकासी कर घर लौट रही थी कि इसी क्रम में हॉस्पिटल चौक के पास काले रंग के पल्सर बाइक में सवार दो अपराधी महिला से पैसा झपट कर चलते बने… जब तक महिला कुछ कर पाती अपराधी तेज रफ्तार से भाग निकले.
जानकारी के मुताबिक विष्णुगढ़ प्रखंड के चलनिया की जस्वा देवी बैंक से 49500 रुपये की निकासी कर पैसो को थैला में रख घर लौट रही थी कि अपराधियों ने पीछे से थैला झपट कर घटना का अंजाम दिया… पीड़िता द्वारा शोर मचाने पर लोग जमा हुवें… सूचना मिलते ही विष्णुगढ़ पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर घटना के जांच में जुटी…
जानकारी के मुताबिक विष्णुगढ़ प्रखंड के चलनिया की जस्वा देवी बैंक से 49500 रुपये की निकासी कर पैसो को थैला में रख घर लौट रही थी कि अपराधियों ने पीछे से थैला झपट कर घटना का अंजाम दिया… पीड़िता द्वारा शोर मचाने पर लोग जमा हुवें… सूचना मिलते ही विष्णुगढ़ पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर घटना के जांच में जुटी…
This post has already been read 8636 times!