प्रदीप कुमार ने रेलवे बोर्ड के सदस्य का कार्यभार संभाला

नई दिल्ली। प्रदीप कुमार ने रेलवे बोर्ड के सदस्य (सिग्नल एंड टेलीकॉम) और सरकार के पदेन प्रमुख सचिव के रूप में पदभार संभाला है। इससे पहले प्रदीप ने एनएआईआर के महानिदेशक के रूप में काम किया था। प्रदीप कुमार 1981 बैच के भारतीय रेलवे सेवा सिग्नल इंजीनियर (आईआरएसएसई) के अधिकारी हैं।

 प्रदीप कुमार ने रुड़की विश्वविद्यालय (अब आईआईटी, रुड़की) से उन्होंने इंजीनियरिंग में स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया  में दक्षिण क्रॉस विश्वविद्यालय से एमबीए किया। प्रदीप कुमार 1983  में उत्तर रेलवे में शामिल हुए थे। कुमार ने भारतीय रेलवे में कई महत्वपूर्ण कार्यकारी और प्रबंधकीय पदों पर कार्य किया।

उन्होंने उत्तर रेलवे, दक्षिण पूर्व रेलवे, दक्षिण मध्य रेलवे, पश्चिम मध्य रेलवे, रेलवे विद्युतीकरण, रेलवे बोर्ड और रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, नई दिल्ली में महानिदेशक व एनएआईआर, वडोदरा के रूप में सेवा की है।

This post has already been read 7206 times!

Sharing this

Related posts