दुकान में शरारती तत्वों ने लगाई आग, हजारों की संपत्ति खाक

रामगढ़ । रामगढ़ जिले भुरकुंडा रेलवे स्टेशन लपंगा के समीप शरारती तत्वों ने इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग सेंटर में शनिवार की रात आग लगा दी। जिसमें रिपेयरिंग के लिए रखे टीवी, पंखे, कूलर जलकर खाक हो गए।दुकान के मालिक मेंहदी हसन के अनुसार लगभग 50 हजार से अधिक की सम्पत्ति का नुकसान हुआ है।

अगलगी की सूचना पर पुलिस की तत्परता से आग पर काबू पाया गया। हसन ने बताया शनिवार रात में दुकान को सही सलामत बंद करके गए थे। शार्ट सर्किट से दुकान में आग लगने की आशंका को गलत बताते हुए कहा कि शरारती तत्वों ने दुकान में आग लगायी है। भदानी नगर ओपी प्रभारी ने बताया कि इस मामले में दुकान के मालिक ने लिखित शिकायत दी है, जिसके आधार पर जांच की जा रही है।

This post has already been read 6697 times!

Sharing this

Related posts