कोहली ने लगाया टेस्ट कैरियर का 26वां शतक

पुणे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने टेस्ट कैरियर का 26वां शतक लगाया। कोहली ने अपने 81वें टेस्ट मैच की 138वीं पारी में 26वां शतक लगाया। इस शतक के साथ ही कोहली टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे कम पारियों में 26 शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर ने 136 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था वहीं सुनील गावसकर ने 144 पारियों में 26 टेस्ट शतक लगाया है। विश्व स्तर पर सबसे कम पारियों में 26 टेस्ट शतक लगाने की बात करें तो,इस सूची में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन शीर्ष पर हैं। ब्रैडमैन ने 69 पारियों में यह 26 शतक लगाए थे।वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने 121 पारियों में 26 शतक लगाए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन समाचार लिखे जाने तक भारत ने तीन विकेट पर 352 रन बना लिए हैं। कोहली 103 और रहाणे 55 रन बनाकर खेल रहे हैं।

This post has already been read 8403 times!

Sharing this

Related posts