रैनबैक्सी के पूर्व सीईओ मलविंदर सिंह पहुंचे हाईकोर्ट, ईओडब्ल्यू की एफआईआर रद्द करने की लगाई अर्जी

नई दिल्ली। बैंक के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में गिरफ्तार फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर और रैनबैक्सी कंपनी के पूर्व सीईओ मलविंदर सिंह ने अपने खिलाफ आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की ओर से दायर एफआईआर को निरस्त करने की मांग करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। मलविंदर सिंह को गुरुवार को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया था। मलविंदर सिंह के भाई और शिवेंद्र सिंह और तीन अन्य लोगों को भी इसी मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोप है रेलिगेयर इंटरप्राइजेज लिमिटेड की शिकायत पर इन्हें गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि रेलिगेयर कंपनी में रहते हुए शिवेंद्र सिंह ने बैंकों से 2300 करोड़ रुपये का कर्ज लिया और उस पैसे को ग़लत तरीके से अपनी सहायक कंपनियों में ट्रांसफर कर दिया और बैंक का कर्ज जानबूझकर नहीं चुकाया। जब कंपनी रेलिगेयर फिनवेस्ट की हो गई तब पूरे घोटाले का खुलासा हुआ।

This post has already been read 8477 times!

Sharing this

Related posts