पंडालों में उमड़ने लगे श्रद्धालु, मां दुर्गा के दर्शन से भक्त निहाल

रांची ।  दुर्गा पूजा का उत्सव शुरू हो गया है। कोडरमा और झुमरीतिलैया शहर के विभिन्न इलाकों को दुधिया लाइटिंग से सजाया गया है। अड्डी बंगला, मडुआटांड समेत कई पूजा समितियों के पंडाल के पट शनिवार की देर शाम खुले।

डोमचांच प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में शारदीय नवरात्र और दुर्गा पूजा को लेकर पूरे क्षेत्र में श्रद्धा और भक्ति का माहौल है। पूजा पंडालों के पट खुलने के बाद श्रद्धालु भक्तों ने मां दुर्गा के दर्शन किये। बच्चे, बूढ़े, युवा और महिलाएं सुख समृद्धि के लिए मां के दरबार में हाजरी लगा कर आशीर्वाद ले रहे हैं।

This post has already been read 8334 times!

Sharing this

Related posts