सामने आया ‘लेडी सिंघम’ में रानी चटर्जी का फर्स्ट लुक

मुंबई। भोजपुरी ऐक्ट्रेस रानी चटर्जी ने अपनी आने वाली फिल्म ‘लेडी सिंघम’ के फर्स्ट लुक का पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। फिल्म के फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए रानी ने लिखा है,’फर्स्ट लुक लेडी सिंघम।’ इस पोस्टर में वह पुलिस की वर्दी पहने किसी लेडी दबंग इंस्पेक्टर की तरह नजर आ रही हैं। बता दें कि रानी ने गणेश चतुर्थी के मौके अपनी इस फिल्म की शूटिंग शुरू की थी, जिसकी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी शेयर की। इस फिल्म में रानी चटर्जी के ऑपोजिट गौरव झा दिखाई देने वाले हैं। इसके अलावा उन्होंने कुछ दिनों पहले अपनी एक और अपकमिंग फिल्म ‘कसम दुर्गा की’ के फर्स्ट लुक का पोस्टर भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। इस फिल्म के पोस्टर के साथ उन्होंने लिखा, ‘आपके नजदीकी सिनेमा घरों में दस्तक देने को तैयार हैं। पोस्टर कैसा लगा कॉमेंट करके जरूर बताइए। ऐक्शन से भरपूर इमोशन ड्रामा…सामाजिक संदेश के साथ पारिवारिक फिल्म।’ बता दें कि इसके अलावा रानी ने फिल्म ‘आसरा’ से पंजाबी फिल्मों में डेब्यू कर लिया है। उनकी इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। वहीं, टीवी जगत में कदम रखने के बाद अब रानी पहली बार पंजाबी फिल्मों में अपनी किस्मत आजमा रही हैं। गौरतलब है कि रानी की यह मूवी एक महिला प्रधान फिल्म है, जिसमें रानी चटर्जी लीड रोल निभाती नजर आएंगी। फिल्म में उनके ऑपोजिट पंजाब के फेमस ऐक्टर गुग्गु गिल दिखाई दे रहे हैं, जो एक शराबी पति का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।

This post has already been read 6132 times!

Sharing this

Related posts