शमिता शेट्टी ने की बुजुर्गों की पेंशन बढ़ाने की मांग

मुंबई। हेल्प एज इंडिया नामक एक एनजीओ से जुड़ी शमिता शेट्टी ने सरकार से बुजुर्गों की पेंशन बढ़ाने की मांग की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों को यह नहीं भूलना चाहिए कि बड़ों का आदर करना हमारी संस्कृति का हिस्सा है। बताया जा रहा है ‎कि मुंबई में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस की संध्या पर एक वॉकथॉन का शुभारंभ करने के दौरान शमिता ने कहा, “मेरा मानना है कि बुजुर्गो को भी समर्थन मिलना चाहिए, खासकर उनके अपने परिवारों से, क्योंकि अक्सर हमने देखा है कि कई बेटियां, बेटे, बहुएं और दामाद अपने माता-पिता व सास-ससूर का अनादर करते हैं। कई बार वे उन्हें घर से बाहर भी निकाल देते हैं, उनसे बहुत ज्यादा काम कराते हैं तो कहीं उन्हें वृद्धाश्रम भेज देते हैं और उन्हें खुद पर बोझ समझते हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा ‎कि “उन्हें यह समझने की जरूरत है कि बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए भी कानून बनाए गए हैं और उन्हें अपनी हद नहीं लांघनी चाहिए। मुझे लगता है कि हमारी संस्कृति ने हमें बुजुर्गो का आदर करना सिखाया है, लेकिन कहीं न कहीं हम पश्चिमी सभ्यता का अनुकरण करने लगे हैं। जहां हमें हमारी संस्कृति की जड़ों की ओर लौटने की जरूरत है।” इसके आगे शमिता ने कहा, “मुझे लगता है कि उन्हें इस समय जितनी धनराशि मिल रही है, उन्हें उससे अधिक पैसा मिलना चाहिए।”

This post has already been read 6440 times!

Sharing this

Related posts