चंडीगढ़। इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने नामांकन के अंतिम दिन 17 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। पहली सूची में इनेलो ने 64 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे, मगर हरियाणा में शिरोमणि अकाली दल के साथ इनेलो का गठबंधन होने के पर तीन सीटें शिअद के खाते में चली गई हैं। फिलहाल, अभी तक इनेलो 81 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुका है। जबकि शिअद के खाते में रतिया, गुहला-चीका और कालांवाली की सीट गई है। शुक्रवार को जारी सूची में प्रदेश अध्यक्ष बीएस ढालिया ने बताया कि कालका विधानसभा से सुरेंद्र टोनी को उम्मीदवार बनाया है, जबकि सुषमा चौधरी सढौरा से चुनाव लड़ेंगी। शाहाबाद से संदीप, पिहोवा से शीशपाल जंधेड़ी, नीलोखड़ी से सोनिका गिल, जुलाना से अमित मलिक, टोहाना से राजपाल सैनी, फतेहाबाद से सुमन सिवाच, रोहतक से पुनीत मान्य, हांसी से कुलबीर बमल, बरवाला से रवींद्र खोखा, भिवानी से अनिल काठपाल, फिरोजपुर झिरकां से अयूब खान, पुन्हाना से सुबान खान, होडल से शीशपाल लिखी व बहालगढ़ से रोहताश जाखड़ को उम्मीदवार बनाया गया है।
This post has already been read 8479 times!