मुंबई। ‘प्यार का पंचनामा’ और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ फिल्म में नजर आ चुके एक्टर सनी सिंह बड़े पर्दे पर गंजेपन की स्टोरी पर आधारित फिल्म ‘उजड़ा चमन’ में नजर आने वाले हैं. फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है. इसमें मुख्य किरदार सनी सिंह गंजे हैं और उनकी शादी नहीं हो रही है. सनी की शादी कराने के लिए उनके परिवार वाले परेशान हैं लेकिन गंजे होने के कारण उनका रिश्ता किसी के साथ हो नहीं पा रहा है. ये फिल्म 8 नवंबर को रिलीज होगी. बता दें कि इस फिल्म में सनी सिंह के साथ टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या सखुजा नजर आने वाली हैं. ऐश्वर्या ‘सास बिना ससुराल’ और ‘नच बलिए’ के लिए जानी जाती हैं और यह उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म होगी. फिल्म को प्रोड्यूसर अभिषेक पाठक डायरेक्ट कर रहे हैं. यह अभिषेक की पहली डायरेक्टेड मूवी होगी. फिल्म में सौरभ शुक्ला ज्योतिष की भूमिका में होंगे. सनी के किरदार की बात करें तो वह एक टीचर की भूमिका में दिख रहे हैं. फिल्म में दर्शकों को गजब की कॉमेडी देखने को मिल सकती है. बता दें कि इससे पहले एक्टर आयुष्मान खुराना गंजेपन की स्टोरी पर आधारित एक फिल्म ‘बाला’ लेकर आने वाले थे, लेकिन उससे पहले अब ये फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है.
This post has already been read 7207 times!